Symptoms of pregnancy, महिलाओ को गर्भ धारण करने के साथ ही शारीर में कई तरह के बदलाव शुरू हो जाते है, चाहे तो आप शुरूआती लक्षण जान सकते है, की आप गर्भवती हैं या नहीं |
गर्भवती होने का कुछ ऐसे ही साधारण लक्षण जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हो की आपने गर्भ धारण किया है की नहीं|
चलिए,कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में विस्तार से जानते हैं|
1.मासिक धर्म का रुकना
इससे गर्भवती होने का शुरूआती लक्षण माना जाता हैं, किसीभी महिलाओं के गर्भवती होते ही उसके शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन्स बनना शुरू हो जाता हैं|
इस हार्मोन्स की वजह से मासिक धर्म आना बंद या रुक जाता हैं,जिससे पता चलता हैं आप गर्भवती हैं|
2. थकान होना
गर्भवती महिलाएं पहले महींने में ही थका थका महसुसू करती हैं अगर वो कुछ भी थोडा सा भी काम करे तो उन्हे थकावट महसूस होने लगती हैं|
जादा थका हुआ महसुसू करना और जादा नींद आना भी एक लक्षण है जो बताता है की आप गर्भवती हैं|
3. बार बार पेशाब आना
गर्भवती महिलाएं को गर्भ धारण करने के बाद बार बार पेशाब जाने की समस्या हो सकती हैं|
4.पेट के निछले हिस्से में दर्द होना
Symptoms of pregnancy
गर्भवती महिलाओं को पहला महींने यानि शुरुआत में ही पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत हो सकती हैं|
गर्भवती महिलाओं को शुरुआत में कमर या पीठ में जादा दर्द होता हैं, ये लक्षण भी बताता है की आप गर्भधारण कर चुकी है |
6. सूंघने की छमता अधिक हो जाती है |
इन दिनों गर्भवती औरतो की सूंघने की छमता बढ़ जाती है, ये भी एक लक्षण है |
7. स्तनों का कड़ा होना
सुरुँती दिनों में ही उनके स्तनों में थोडा बदलाव आ जाता है, और वो थोड़े कड़े हो जाते है, और थोडा थोडा दर्द भी महसूस होता है, कभी कभी उसमे थोडा सुजन भी आ सकता है, ऐसा सबमे लक्षण दिखे ऐसा भी नहीं होता सबके शारीर की बनावट अलग होती है तो किसी किसी में ये लक्षण नहीं भी आते है|
8. कब्ज या गैस बनना
कब्ज और गैस तो आम बात होती है किसी को भी हो सकती है लेकिन , अगर आप गर्भवती है तो ये लक्षण भी आप में दिख सकता है |
ये जो हमने सारे लक्षण बताये ये आम लक्षण है, जो लगभग सारी औरतो में देखने को मिल जाते है | प्रेग्नेंट होने के शुरुआती लक्षण और भी है , जैसे की सर में दर्द होना , उल्टी आना, जी मचलना , मुह फीका होना , शारीर में भारी पन होना इत्यादि|
इसके अलावा आप, Pregnancy Test kit से भी जन सकती है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं , ये आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध होता है , या फिर आप अपने डॉक्टर से भी सलाह ले सकती है |