नवजात शिशु को सर्दी, जुखाम व खांसी से कैसे बचाएँ (chote bache ko sardi jukam se kaise bachaye)
Chote bache को सर्दी और खांसी से बचाएँ रखने क लिए उनका बहुत देखभाल करना पड़ता हैं,छोटे बच्चों को तो सर्दी खंसी हो जाये तो वो बहुत परेशान होते हैं, और हमे भी बहुत परेशान करते हैं|
ऐसे में छोटे बच्चो को शुरुआत में ही ज्यादा दवाये नहीं दी जा सकती हैं , इसलिए कुछ घरेलू उपाय से इनका इलाज करना चाहिए, ये छोटे बच्चो के लिए बिल्कुल सही और शुरक्षित उपाय होता हैं|
नवजात शिशुओ का सर्दी,जुखाम का घरेलू उपाय (Chote bache ka sardi jukham ka ghareli ilaj)
एक साल के अंदर होने वाले Chote bache को गर्म उबला हुआ पानी को ठंठा करके हमेशा पिलाये, वो गर्म पानी हल्का गुनगुना हो तो शिशु को ज्यादा फायदा करता हैं, इस पानी की वजह से शिशु का शरीर हाइड्रेट और बहत सारी रोगों से बचाता हैं|, शरीर में होने वाले विषाक्त पदार्थ को निकलते हैं ,ये जुखाम में बहुत जल्द आराम दिलाने का आसन तरीका हैं| इस तरीके से आप Chote bache ko sardi jukam se बचा सकते है |
सरसों का तेल नवजात शिशु के लिए बहुत उपयोगी (Mustard oil is very useful for newborn)
एक साल के Chote bache ko sardi jukam se बचने का सबसे अच्छा इलाज, सरसों का तेल जो बहुत फायदे का नुस्खा होता हैं|
थोडा सरसों का तेल ले, उसमे चुटकी नमक ,और आधा चमच अजवाइन और एक से दो कलि लहसुन सब को एक में मिला ले , ये सब मिला कर 2 से 3 मिनट तक गर्म कर ले या अपने हिसाब से पका ले, लहसुन जले न ये ध्यान रख कर पकाए|
अब इस तेल को ठंडा हो जाने पर छन्नी से छान ले, और इस तेल से शिशु को मलिश करे, ध्यान रहे जब-जब मालिश करे इस तेल से तो थोडा सा गुनगुना कर ले और फिर मालिश करे शिशु को ज्यादा फायदा करता हैं, सर्दी हुआ हो तो तुरंत आराम भी शिशु को मिलता हैं|
इस तेल से खासकर शिशु के हाँथ के तलवे,पैर के तलवे और सीना पर थोडा-थोडा लगाकर दिन भर में शिशु को 3-4 बार मालिश करे, ये तुरंत ही एक दिन में ही बच्चो को आराम दिला देता हैं|
नवजात शिशु को जुखाम व खांसी से बचाता हैं शहद (Chote bache ko sardi jukam se bachata hai sahad)
शहद में एक मौजूद एंटी ऑक्साइट नामक का तत्व पाया जाता हैं, जो शिशु को रात में होने वाली खासी व गले की इन्फेशन और सर्दी जुखाम की वजह से परेशान हो जाते हैं तो शहद से इलाज करना भी फायदा करता हैं|
एक साल के अंदर होने वाले बच्चो को ये जादा फायदेमंद हैं,एक साल के बड़े बच्चो को भी दे सकते हो|
एक चम्मच में शहद में थोडा सा घी मिलकर उससे हल्का गुनगुना कर के ये बच्चो को खिलाये, ये बच्चो को सर्दी-जुखाम, व खांसी जैसी समस्या से दूर करता हैं|