Benefits of babies sleeping on stomach in hindi | बच्चे पेट के बल क्यों सोते हैं और उसके फायदे

babies sleeping on stomach ,नवजात शिशु पेट की बल क्यों सोते हैं ?

नवजात शिशु को अच्छे नींद की बहुत जरुरत होती हैं ,इसलिए सोने का सही तरीका भी बहुत जरुरी होती हैं ,ऐसे में बहुत से माता पिता होते है जो शिशु के सही पोजीशन को समझना बहुत मुस्किल होता हैं |
punjabkesari
नवजात शिशु अपना ज्यादा से ज्यादा समय या तो सो क यक्त कतें हैं ,या पालने में ,या किसी की गोद में रहकर  क्यों की नाही वो बोल पाते हैं ना ही किसी से कुछ कह पाते हैं |
Benefits of babies sleeping on stomach in hindi
ऐसे क्या अपने कभी भी नवजात शिशु को पेट के बल सुलाया हैं ,क्यों की पेट के बल सुलाने से नवजात शिशु को कितना फायदा होता हैं |
पेट के बल अपने नवजात शिशु को सुलाने से उनका काफी अच्छे से विकाश होता हैं ,जब आप अपने शिशु को पेट के बल सुलाते हैं तो उनका कई तरह के प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलता हैं |
बस ये ही नहीं ऐसा करने से आप शिशु में कई तरह के बदलाव नजर देखेगें |
क्यों सुलातें हैं पेट के बल 
 
अगर हर समय आपका शिशु पीठ के बल ही सोता हैं ,तो इससे इसके सर यानी खोपड़ी की हड्डी में फ्लेट स्थान बनने  लगता हैं ,इसलिए शिशु को टमी  टाइम दे ,और शिशु को पेट के बल भी थोडा लेटाएं |
बच्चे पेट के बल क्यों सोते हैं और उसके फायदे
पेट के बल लेटने से शिशु की मांसपेशियों के लिए भी अच्छा होता हैं पेट के बल सुलाने से आपके शिशु का गर्दन और मांसपेशियों को मजबूत बनाता हैं और यह आपके शिशु के आगे के विकाश के लिए भी बहुत मदद करता हैं ,जैसे जब वो शुरू में थोडा बहुत बैठने में तथा जब वो रेगना शुरू करतें है तब ये शिशु को एक अलग ही पहचान देते हैं |
कैसे लताएं नजात शिशु को पेट बल 
नवजात शिशु को जमीं पर  गुद्देदार बिस्टर या कम्बल बिछा दे ,और अपने शिशु को पेट के बल बिस्तर पर कुछ मिनट के लिए लेटाएं ,शुरू शुरू में शिशु को दिन में दो बार सिर्फ दो मिनट के लियें लेटाया करे ,और जब आपके शिशु को इसकी आदत हो जाए तब अआप उनका समय बढ़ा सकते हैं |
ध्यान रहे शिशु को पेट के बल लेटकर आप उनके आस पास ही रहे ताकि उनको किसी प्रकार का चोट न पहुचें |
ज्यादातर शिशु को पेट के बल सोना उनको बहुत पसंद होता हैं ,जब की बहुत शिशु को बिकुल भी पसंद
नहीं आता |
अपने शिशु को पेट के बल तभी लेटाएं जब वो जाग रहा हो या फिर खेल रहा हो , और आप उनके आस पास ही रहे |

Leave a Comment

asur season 2 mirzapur ka baap job के साथ extra income करें दिन में सिर्फ 15 मिनट काम करके Ads are not showing on Web stories | वेब story पर ads नहीं आ रहा ? Pan aadhaar link | pan card aadhar card link KILL BELLY FAT IN 15 MINUTES